कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है कल्याणपुर बिजली विभाग के कार्यालय में-आंचलिक ख़बरें-नवीन कुमार वर्मा

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 179

कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है कल्याणपुर बिजली विभाग के कार्यालय में, उपभोक्ता परेशान है औऱ जेई रंगवाजी करता है।

समस्तीपुर जिला अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के बिजली विभाग कार्यालय में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। लोग सालों से आवेदन लेकर घूम रहे हैं लेकिन उनके समस्याओं का निष्पादन तो दूर आवेदन भी नहीं लिया जाता है। सबसे ज्यादा शिकायत बिजली बिल को लेकर है। जिसमें की उपभोक्ताओं के द्वारा बताया गया है के डेढ़ 2 साल से बिजली विभाग के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक समस्या का निष्पादन नहीं किया गया है। जहां एस०डी०ओ० से पूछे जाने पर उन्होंने भी कोई कारगर सुझाव नहीं दिया वहीं जे०ई० रहमान उपभोक्ताओं को जेल भेजने की भी धमकी दे बैठते हैं,जबकि जेल भेजने से पहले उपभोक्ताओं के समस्या का समाधान उनकी जिम्मेदारी है।लेकिन यहाँ के जेई उपभोक्ता के साथ रंगवाजी, बदमासी कर के डराते है,धमकी देते है और मोटी रकम घुस में वसूली करते है,जनता जेल जाने के डर से दे देती है।

Share This Article
Leave a Comment