अनुपुर-साइंस एक्जीविशन मे छात्र- छात्राओं ने दिखाई योग्यता.-आंचलिक ख़बरें-महेश प्रसाद मिश्रा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

कलेक्टर ने थपथपाई बच्चों की पीठ.

अनूपपुर/ स्कूली बच्चों को यदि समुचित अवसर एवं प्रोत्साहन मिले तो वे अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। अनूपपुर कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने शनिवार ,१६ नवम्बर को भारत ज्योति विद्यालय में आयोजित साइंस एक्जीविशन में पहुंच कर इसे प्रत्यक्ष देखा भी तथा सराहा भी। भारत ज्योति विद्यालय के छात्र छात्राओं ने शिक्षकों एवं अभिभावकों की प्रेरणा एवं अपनी लगन ,योग्यता से साईंस, पर्यावरण , सम सामयिक विषयों पर माडल्स बना कर लोगों का ध्यानाकर्षण किया। तय कार्यक्रम के अनुरुप कलेक्टर श्री ठाकुर विद्यालय पहुंचे तथा दो घंटे से अधिक बच्चों के बीच उनके बनाए माडल्स को देखते हुए छात्र ,छात्राओ का प्रजेन्टेशन ध्यानपूर्वक सुनते रहे। वे बच्चों की मेहनत, उनकी काबिलियत, लगन से प्रभावित दिखे तथा छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते रहे। शिक्षक श्रीमती सुधा कुमारी, अदिति मिश्रा, अनुष्का द्विवेदी, नगीना खान,सुशील मिश्रा के मार्गदर्शन में कक्षा १० के श्रेष्ठा श्री , स्वरित शुक्ला, दिव्या सोनी,आयुष शर्मा, शिवानी द्विवेदी, शरवन बंजारा, हर्षित गुप्ता, विपिन पटेल, चंद्रप्रकाश प्रजापति, प्रखर पाण्डेय, अनुराग तोमर,जस्मीत कॊर,नंदिनी गुप्ता,वेदांत खण्डेलवाल,अभय मिश्रा एवं शौर्य द्विवेदी की टीम ने साईंस एक्जीविशन में सम सामयिक विषयों पर माडल बना कर लोगों का ध्यानाकर्षण किया। इस टीम ने चन्द्र यान –२, क्लीन इंडिया– ग्रीन इंडिया, पुलवामा हमला, बिहार में बाढ, धारा ३७० सहित अन्य विषयों को फोकस कर बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया।

Share This Article
Leave a comment