कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामनारायण चौधरी को दी श्रद्धांजलि
झुंझुनू।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को झुंझुनू के विद्यार्थी भवन आकर कांग्रेस के पूर्व केबिनेट मंत्री और प्रदेशाध्यक्ष रामनारायण चौधरी की पुण्यतिथि पर आयोजित सभा में श्रद्धांजलि दी।सभा में गहलोत ने कहा कि मोदीे राज में देश के आर्थिक हालात खराब हो गये है। विकास की गति ने विकास करना बंद कर दिया है। भाजपा की ना तो कोई नीति है, और ना कोई कार्यक्रम,ना ही कोई सिद्धांत। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति ने अखबारों में लेख लिखा है। जिसने स्पष्ट बताया है कि इस सरकार को आर्थिक नीतियों की समझ नहीं है। आर्थिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए डॉ.मनमोहन सिंह और नरसिम्हा राव के बताये गये रास्ते का अनुसरण करना चाहिए। सीएम गहलोत ने कहा कि जनता को नोबल पुरस्कार मिलने वालो से पूछना चाहिए देश के हालात कैसे है। राष्ट्रवाद के नाम पर जनता को भाजपा बरगला रही है। कांग्रेस ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एकसाथ राज्य में 50 कॉलेज नये शुरू किये हैं। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि एमएलए जो काम करने के लिए कहते है, वो तुरंत प्रभाव से किये जा रहे हैं।सुश्री रीटा के तो एमएलए नहीं रहते हुए भी हमने कॉलेज मांगते ही दे दिया। मंडावा को विकास की पटरी से जोड़ने के लिए जनता को उसे विधानसभा भेजना चाहिए।सभा में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीणा, प्रताप सिंह खाचरियावास,रघु शर्मा,डॉ. जितेंद्र सिंह, आईसीसी के विवेक बंसल,तरुण कुमार,पूर्व विधायक श्रवण कुमार,भंवरलाल मेघवाल, घनश्याम तिवाड़ी,राकेश पारीक,डॉ.चन्द्रभान, जेपी चंदेलिया,डॉ. राजकुमार शर्मा,बीड़ी कल्ला,महादेव सिंह खण्डेला आदि मंच पर थे।संचालन शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा व जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष ताराचंद सैनी ने किया।