झुंझुनू-केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने पिलानी में किया बॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 10 03 at 10.50.13 AM

 

झुंझुनू।जिले की शिक्षा नगरी पिलानी कस्बे में पिलानी पब्लिक स्कूल में 14 वां सीबीएससी कलस्टर बॉलीबाल प्रतियोगिता का आगाज हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सड़क राज्य मंत्री वीके सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान अजमेर रीजन से करीब 100 टीमों के 12 सौ से अधिक यूवा खिलाड़ियों ने भाग लिया। ये प्रतियोगिता 17 व 19 वर्षीय छात्र-छात्राओं वर्ग में आयोजित हो रही है। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा कि खेलों को प्रोत्साहन मिलना चाहिए ताकि अपना तथा देश का नाम खिलाड़ी रोशन कर सके। इन प्रतियोगिताओं के जरिये खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है। साथ ही उन्होंने पिलानी क्षेत्र में आगामी अपने विभाग की योजना पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि नेशनल हाईवे जो कि पिलानी से होकर गुजर रहा है,उससे राजगढ़ भी पिलानी से जुड़ जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा ट्रांस एक्सप्रेस-वे पर भी काम चल रहा है जो कि महेंद्रगढ़ पहुंचेगा तथा इसके बाद राजस्थान में भी इससे जोड़ा जाएगा।केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि 15 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट चल रहे है। इनमें सात लाख करोड़ के बजट को इसी पांच साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। साथ ही उन्होंने कहा कि कुल 84 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट पर भी काम चल रहा है। इसके लिए प्रयास किये जा रहे है। फिलहाल उनका लक्ष्य पहले सात लाख करोड़ के प्रोजेक्टो को इसी पांच साल में पूरा करवाना उनका पहला लक्ष्य है। उन्होंने ये भी कहा कि किसी भी देश की आर्थिक स्थिति में हाई-वे एवं एक्सप्रेस-वे आर्थिक मोर्च पर बहुत जरूरी होता है। अमेरिका में जब आर्थिक मंदी थी तब भी उन्होंने सड़को का जाल बिछाया और आज वह विश्व की महा शक्ति है।ज्ञात रहे वीके सिंह की प्रारंभिक शिक्षा पिलानी में हुई है। इस अवसर पर महावीर फोगाट द्रोणाचार्य अवार्डी,विधायक सुभाष पूनिया,उपकुलपति सौविक भटाचार्य व स्कूल स्टाफ सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment