झुंझुनू।महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू इकाई द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के तहत राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल में निरंजन लाल केडिया के आर्थिक सौजन्य से नि:शुल्क 41 बेबी किट का वितरण किया गया।कार्यक्रम में खेतान अस्पताल के पीएमओ डॉ शुभकरण कालेर,संस्था अध्यक्ष डॉ एसएन शुक्ला,नीरू खींचा,शकुंतला पुरोहित,नागरमल जांगिड़,जाकिर सिद्दीकी,गोविंद कुमावत,महेश कुमार मूंड,शिवप्रसाद महर्षि एवं पुष्कर दत्त जांगिड़ आदि उपस्थित थे।जोन सचिव पुष्कर दत्त जांगिड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व दिवस पर महावीर इंटरनेशनल हर महीने की 9 तारीख को बेबी किट लगातार दो वर्षो से वितरण करता रहा है।राजकीय भगवान दास खेतान अस्पताल के पीएमओ डॉ शुभकरण कालेर ने इस नेक कार्य के लिए संस्था अध्यक्ष डॉ एसएन शुक्ला व महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू टीम को बधाई देते हुए कहा कि संस्था द्वारा हर माह प्रधानमंत्री मातृत्व दिवस के अवसर पर बेबी किट भेंट करना पूण्य के साथ समाज को जाग्रत करने की दिशा में मील का पत्थर है।