सुपौल-सदर अस्पताल में मरीजों के जान से होता है खिलवाड़-आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम के साथ आजाद

News Desk
By News Desk
3 Min Read

अस्पताल में मरीजों के जान से किस तरह खिलवाड़ किया जाता है इसका बड़ा उदाहरण सामने आया है दरअसल तीन तारीख की रात एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई जिसके बाद उसके परिजन उसे नजदीकी अस्पताल भपटियाही लेकर गए लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद भपटियाही के डॉक्टर ने प्रसव पीड़ित महिला को सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसका इलाज सदर अस्पताल के डॉक्टर द्वारा सुरु किया गया ,बताया जाता है कि मौजूद डॉक्टर ने प्रसव पीड़ित महिला सोनी देवी की सदर अस्पताल के पैथोलॉजी में खून और पेशाब सहित अन्य जांच करवाई जिसके बाद डॉक्टर ने जांच रिपोर्ट देखने के बाद उसे बाहर रेफर कर दिया इधर मरीज के परिजनों की माली हालत ठीक नही थी लिहाजा परिजनों ने सदर बाजार बाजार स्थित एक बड़े निजी नर्सिंग अस्पताल में प्रसव पीड़ित को भर्ती कर दिया जहां उसकी हालत अभी ठीक ठाक है
–बताया जाता है कि निजी नर्सिंग होम में फिर से प्रसब पीड़िता की खून की जांच करवाई गयी जहां सदर अस्पताल और नर्सिंग होम के जांच में भारी अंतर सामने आया है ।जो अस्पताल में व्याप्त भ्रस्टाचार की पोल खोल रही है ,इतना ही नही जिले के सबसे बड़े अस्पताल में अगर ऐसी व्यवस्था है तो अन्य अस्पतालो में क्या होगा ये सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है फिलहाल मरीज के परिजन इतनी बड़ी चूक से सदमे में है और भगवान का शुक्र कर रहे हैं कि उन्होंने सदर अस्पताल में प्रसव पीड़िता का इलाज नही करवाया वरना एक बड़ी घटना घट सकती थी ।
-सदर अस्पताल के पैथोलॉजी में प्रसव पीड़िता के खून जांच में उसका ब्लड ग्रुप बी पॉजिटिव बताया गया है जबकि उसी प्रसव पीड़िता को जब निजी नर्सिंग होम में भर्ती कर खून जांच करवाया गया है तो वहां उसका ब्लड ग्रुप एबी पोसिटिव निकला है जाहिर है जब इतनी बड़ी चूक खून जांच में होगी तो मरीज के जीने की कोई उम्मीद नही बचती अगर उसे गलत ग्रुप का खून चढ़ा दिया जाय ।ऐसी स्थिति में मरीज की जान भी जा सकती है ।
फिलहाल प्रसव पीड़िता का निजी नर्सिंग होम में सिजेरियन किया गया है जहां जच्चा बच्चा दोनो सुरक्षित हैं लेकिन बड़ा सवाल ये है कि जिले के सबसे बड़े अस्पताल में जब गलत इलाज और होने लगे तो गरीब लोग कहाँ इलाज कराने जाएंगे ।

Share This Article
Leave a Comment