झुंझुनू।एंटी करप्शन फाउण्डेंशन इंडिया द्वारा राष्ट्रीय सम्मान समारोह का शाईनिगं अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यालय करनाल में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता अभिनव कान्त चतुर्वेदी,बॉलीवुड सिलीब्रेटी एकंर सिमरन आहुजा,अभिनेता बीग बी अमिताभ बच्चन,एसआईएसी के निदेशक अभिषेक बच्चन,समाजसेवी अश्वनी कम्बोज,सुरेन्द्र कुमार चौहान,मोटीवेंशनल जुनियर अन्नुकपुर द्वारा राजस्थान पुलिस के एंटी करप्शन ब्यूरो झुंझुनू में सीआई पद पर कार्यरत रहे हवासिंह गुरावा को इंडिया शाईनिंग अवॉर्ड से सम्मानित किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाए जाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में विभन्न राज्यो से आई हस्तियों को भी कार्यक्रम मे विभन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यो करने वालों को प्रतीक प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
झुंझुनू-गुरावा इंडिया शाईनिंग अवॉर्ड से सम्मानित-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी
