समस्तीपुर में 8 जनवरी गाँव बंद-भारत बंद को सफल बनाने को लेकर आइसा, इनौस,माले ने झोंकी ताकत।6-7 जनवरी टेम्पू प्रचार, नुक्कड़ सभा, 7 जनवरी के संध्या मशाल जुलूस, 8 जनवरी बंदी जुलूस- प्रो० उमेश कुमार।सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर वापस होने तक आंदोलन जारी रहेगा- आइसा- इनौस ट्रेन यूनियनों द्वारा आहूत 8 जनवरी को गांव बंद-देश बंद कार्यक्रम के पक्ष में भाकपा माले एवं इनसे जुड़े संगठन आइसा, इनौस, खेग्रामस, किसान महासभा, ऐपवा आदि द्वारा सड़क पर उतरकर बंद को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस आशय का निर्णय सोमवार को शहर के मालगोदाम चौक पर भाकपा माले आइसा, इनौस की संयुक्त बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने की एवं संचालन इनौस जिलाध्यक्ष रामकुमार एवं आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने किया।बैठक के उपरांत माले जिला सचिव प्रोफ़ेसर उमेश कुमार ने बताया कि 6-7 जनवरी को टेंपो- लाउडस्पीकर प्रचार एवं नुक्कड़ सभा संपूर्ण जिला में किया जाएगा। 7 जनवरी की संध्या मशाल जुलूस निकालकर स्टेशन चौक पर सभा किया जाएगा एवं 8 जनवरी को सुबह से ही बंदी जुलूस निकालकर ट्रेड यूनियनों के द्वारा आहूत बंद को मजबूती के साथ सड़क पर उतरकर सफल बनाया जाएगा।
8 जनवरी गाँव बंद-भारत बंद को सफल बनाने के लिए आइसा, इनौस,माले ने झोंकी ताकत-आंचलिक ख़बरें-अमर कुमार चन्दन
