बहेड़ी थाने में कोतवाल के सामने एक युवक ने तेल डालकर आत्महत्या का किया प्रयास ।
मामले का वीडियो हुआ वायरल ।
दरअसल एक युवक ने कोतवाल के सामने ही कोतवाली में अपने ऊपर तेल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया।
मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने युवक के हाथों से तेल की केन व माचिस छीनकर फेंक दी ।
जिसके बाद कोतवाली में हड़कंप मच गया भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
युवक के भाई को पांच दिन से पुलिस ने थाने में बैठा रखा था। पिछले दिनों
पति पत्नी पर तेज़ाब के हमले के शक में युवक के भाई आसिफ को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
आसिफ के परिवार वाले रोज़ थाने में आकर बे गुनाह अपने बेटे को छोड़ने की गुहार कोतवाली पुलिस से लगाते रहे परन्तु पुलिस ने एक न सुनी।
तंग आकर आसिफ का भाई जैनुल तेल लेकर कोतवाली में इंसपेक्टर के सामने ही अपने ऊपर तेल डाल कर आत्म हत्या का प्रयास करने लगा । इसी बीच कोतवाली में मौजूद महिलाओं व पुलिस कर्मियों में हाथापाई भी होती रही। हंगामा बढ़ता देख पुलिस के भी होश फाख्ता हो गए जरा सी देर में शहर में हड़कंप मच गया।
कोतवाली में मौजूद किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पर वायरल कर दिया । जो तेज़ी से वायरल हो रहा है।