निर्मली थाना क्षेत्र के मझारी स्थित बाबा कोशिकीनाथ मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा निकाला गया।कलश यात्रा में कुल 225 कुमारी कन्याओं ने भाग लिए।कलश यात्रा कोशिकीनाथ मन्दिर प्रांगण से होकर एनएच 57 का भृमण करते हुए कोसी महासेतु स्थित कोशी नदी पहुँचे।जहां पुजारी के द्वारा विधि विधान अनूकूल कोसी तट पर पूजा अर्चना किये।ततपश्चात कोसी नदी से कलश में जल भरते हुए पुनः मन्दिर प्रांगण लौटे।मन्दिर प्रांगण लौटते ही कलश यात्रा में शामिल सभी ने मंदिर के चारो तरफ परिक्रमा करते हुए कलश को यज्ञ भवन में रखे। जानकारी देते हुए मन्दिर समिति के अध्यक्ष मिश्री लाल यादव ने बताया कि पौषि पूर्णिमा के शुभ अवसर पर कोशिकीनाथ मन्दिर प्रांगन में विगत 34 वर्षों से कोशी कल्प महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।इस वर्ष भी कोशी कल्प महायज्ञ सहित भव्य मेला का आयोजन किया गया है।
सुपौल- निर्मली के मझारी में कोसी कल्प महायज्ञ को लेकर निकाला गया कलश यात्रा-आंचलिक खबरें-नजीर आलम के साथ आज़ाद
