जहां एक तरफ पूरा हिंदुस्तान आजादी के जश्न में डूब कर रेलिया निकाल रहा हो झंडे फहराए जा रहे हो नारे लगाए जा रहे हों वहीं बहेड़ी में पुलिस मुस्लिमों के जुलूस को अपने डंडे के जोर पर रोकती नज़र आई है।
दरअसल मामला बहेड़ी का है। जहां मुस्लिम समुदाय के कुछ नौजवान अपने दिलों में आजादी की खुशी और हाथों में तिरंगा लेकर घरों से रोड पर निकल पड़े मगर उनके जोश जज्बे और खुशी पर पानी फेरने के लिए पुलिस ने डंडे फटकार कर वापस घर भेज दिया।
युवाओं से पुलिस ने परमिशन मांगी युवक लिखित परमिशन दिखाने में असमर्थ रहे। जिसके चलते पुलिस ने रैली नहीं निकलने दी।
सवाल यह पैदा होता है कि जिस देश में हर त्योहार पर हर एहतेजाज ( प्रदर्शन )पर रैलियों का वर्षभर दौर चलता रहता हो उसी देश भारत में भारत की आजादी का जश्न मनाने के लिए एक विशेष समुदाय के लोगों को रोक दिया जाए आश्चर्य और अफ़सोस की बात है।
बरेली उत्तर प्रदेश से मोअज्जम हुसैन की रिपोर्ट देखते रहिये आपका अपना यूट्यूब चैनल आंचलिक ख़बरें अपनों की खबर आप तक