आईएएस नवीन जैन के नेतृत्व में टीमों ने सेफ टच,अनसेफ टच की थीम पर बच्चों से किया संवाद
झुंझुनू। बच्चों के साथ होने वाली छेड़छाड़ व यौन शोषण की घटनाओं के रोकथाम को लेकर सीनियर आईएएस नवीन जैन की ओर से राज्य में शुरू किए गए जागरूकता अभियान ‘स्पर्श’ की मुहिम शनिवार 23 नवंबर को झुंझुनूं पहुंची। जहाँ आईएएस नवीन जैन के नेतृत्व में उनकी टीम ने जिला मुख्यालय सहित नवलगढ़, डूंडलोद, पिलानी, चिड़ावा,सूरजगढ़ आदि जगहों के 29 स्कूलो में कार्यक्रम आयोजित कर करीब 20 हजार से अधिक बच्चों को गुड टच बेड के बारे में जागरूक किया। इस अभियान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा,श्रम एवं रोजगार, महिला अधिकारिता आदि विभागों के समन्वय से आयोजित हुआ।
अभियान का शुभारंभ समसपुर रॉड स्थित झुंझुनूं एकेडमी स्कूल में किया गया जिसमें सबसे पहले जिला स्तर पर तैयार की जाने वाली टीम को आईएएस नवीन जैन ने प्रशिक्षित किया। इससे पूर्व नवीन जैन ने 10 जिलो में स्पर्श के सफल आयोजन और 1 लाख से अधिक बच्चों तक गुड टच बेड टच का मैसेज देने के उपलक्ष में केक काटकर खुशी मनाई गई। इस ट्रेनिंग में जिले के 100 से अधिक वोलियन्टर ने ट्रेनिग लेकर जिले में कार्यक्रम आयोजन की इच्छा जताई। इस अवसर पर जैवम ग्रुप चैयरमैन दिलीप मोदी, जिला श्रम कल्याण अधिकारी अरुणा शर्मा, शिक्षा विभाग के एडीओ कमलेश तेतरवाल, स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमएचओ डॉ नरोत्तम जांगिड़,जिला आईईसी समन्वयक डॉ महेश कुमार, डीपीएम डॉ विक्रम सिंह, डीएसी संजीव महला, सीओ पीसीपीएनडीटी सन्दीप शर्मा सहित अपने अधिकारी मौजूद रहें। इसके बाद नवीन जैन ने पिलानी के बीईटी स्कूल में स्कूली बच्चों से संवाद किया। जयपुर से आये अन्य वोलियन्टर ने जिले की विभिन्न स्कूलो में जाकर कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
चिकित्सा विभाग के जिला आईईसी समन्वयक डॉ महेश कुमार ने बताया कि मासूम बच्चों के साथ हो रहे दुष्कर्म, यौन शोषण व छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को रोकने के लिए के लिए ‘स्पर्श‘ अभियान की शुरूआत राज्य में की गई है। इसके तहत राज्य के 10 से अधिक जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं जिसमे एक लाख से अधिक बच्चों को स्पर्श अभियान के जरिये गुड टच बेड टच की जानकारी दी जा चुकी हैं इसी कड़ी में 23 नवंबर को झुंझुनूं जिले की 29 स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।उल्लेखनीय हैं कि नवीन जैन ने इससे पूर्व लिंग परीक्षण और कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम के लिए भी “डॉटर्स आर प्रिशियस” नामक जन जागरूकता का अभियान चलाया था जो बहुत अधिक सफल बना उसी की बदौलत राज्य के बाल लिंगानुपात में अपेक्षित सुधार सम्भव हो सका। आईएएस नवीन जैन ने बताया कि डेप की भांति स्पर्श भी बाल यौन शोषण व उत्पीड़न की रोकथाम में मील का पत्थर साबित होगा अब तक इस अभियान में उत्साहजनक नतीजे सामने आ रहे। स्पर्श को लेकर बच्चों सहित सभी मे क्रेज देखने को मिल रहा है।
इन स्कूलों में हुए स्पर्श के प्रोग्राम
शनिवार को गुड टच बेड टच पर आधारित स्पर्श अभियान के तहत जिले की 29 स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमे 20 हजार 200 बच्चों से संवाद किया गया। जिसमें जिला मुख्यालय स्थित राजस्थान बालिका स्कूल, राजस्थान पब्लिक स्कूल, प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल, इंडियन पब्लिक स्कूल, झुंझुनूं एकेडमी, जीबी मोदी स्कूल, जेपी जानू स्कूल, अलमदनी पब्लिक स्कूल, टैगोर पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, राणी सती स्कूल, रविन्द्र पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित हुए। एसी प्रकार बगड़ में स्वरूप पब्लिक स्कूल, ज्योति पब्लिक स्कूल और के एस इंटनेशनल स्कूल में स्पर्श का आयोजन हुआ। नवलगढ़ की तीन स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमे पोदार स्कूल, नवलगढ़ स्कूल और सुबोध स्कूल शामिल रही। इसके अलावा डूंडलोद की डीपीएस और सरस्वती स्कूल में कार्यक्रम हुए। चिड़ावा की एमडी पब्लिक स्कूल, लोहिया पब्लिक स्कूल में स्पर्श का आयोजन हुआ। पिलानी की जमुना मिश्रा और बीईटी में आयोजन हुआ जहाँ खुद नवीन जैन और शिखा मील बराला ने प्रोग्राम दिये। सूरजगढ़ टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी,पीबी स्कूल तथा बड़ागांव की गौतमी देवी स्कूल में स्पर्श का आयोजन किया गया।