मोतिहारी के घोड़ासहन में नवसाक्षर महिलाओं की बुनियादी परीक्षा प्रखंड क्षेत्र के सभी 6 संकुलों में आयोजित की गयी। परीक्षा आयोजित संकुलों में GMS जमुनिया,कदमवा,लक्षमीपुर लौखान, पुरनहिया ,समनपुर, घोड़ासहन कन्या आदि का नाम शामिल है। इन परीक्षाओं में देखरेख का जिम्मा कार्यरत शिक्षा सेवको एवम तालीम मरकज से लिया गया। इस परीक्षा में 1048 नवसाक्षर महिलाओं का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें 1022 नवसाक्षर महिलाएं शामिल हुई। बताते चले की इन संकुलों में आयोजित यह परीक्षा तीन घंटो की थी। प्रखण्ड केआरपी अनिता देवी ने बताया कि शिक्षा विभाग के द्वारा महादलित, दलित, अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना के अंर्तगत साक्षरता केंद्रों पर पठन पाठन कराये गए नवसाक्षर महिलाओं के लिए 24 नवम्बर को बुनियादी साक्षरता परीक्षा के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके आलोक में आज यह परीक्षा आयोजित की गयी थी। जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में साक्षरता केंद्रों पर नामांकित 15 से 45 आयु वर्ग की 1048 नवसाक्षर महिलाओ में से 1022 महिलाये शामिल हुई।