झुंझुनू।राजस्थान पुलिस में कई अहम पदों पर रहकर भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए जंग लड़ चुके हवासिंह गुरावा का सेवानिवृत्त होने के बाद भी जुनून खत्म नहीं है।सरकारी सेवाओं से मुक्ति के बाद फिर से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए मैदान मे उतर गए।गुरावा अपनी राजकीय सेवा के अंतिम समय में झुंझुनू एसीबी में सीआई पद पर अपनी सेवा
देने वाले हवासिंह गुरावा को एंटी करप्शन फाउंडेशन में नियुक्त किया गया।गुरावा को फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा ने राजस्थान व हरियाणा प्रदेश के स्टेट कोऑर्डिनेटर व एडवाइजर नियुक्त किया है। फाउंडेशन ने गुरुवार को राजस्थान पुलिस व एंटी करप्शन विभाग में रहते हुए उनकी कार्यशैली,ईमानदारी व भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके द्वारा की गई कार्रवाई को देखते हुए नियुक्ति दी है।