पताही प्रखंड के पताही पुर्वी पंचायत भवन मतदान केंद्र का सत्यापन करते बीडीओ।
पताही प्रखंड में 13 दिसंबर को होने वाले पैक्स के मतदान को लेकर बुधवार को पैक्स चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मानोज कुमार ने प्रखंड के 15 पंचायतो के सभी 45 मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया बीडीओ कुमार ने पताही पुर्वी पंचायत के पंचायत भवन , देवापुर पंचायत के मध्य विद्यालय खोरीपाकर , सहित सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया , बीडीओ कुमार ने बताया कि पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड के सभी 15 पंचायतो में कुल 45 मतदान केंद्र बनाया गया है , महमदा ओली पैक्स में 3 , सरैयागोपाल पैक्स में 4 , पताही पुर्वी पैक्स में 2, पताही पश्चमी पैक्स में 3 , परसौनी कपुर पैक्स में 4, बोकाने कला पैक्स में 5 , बड़ाशंकर पैक्स में 3, नूनफरवा पैक्स में 3 , जरदहा पैक्स में 3, देवापुर पैक्स में 3, जिहुली पैक्स में 2 , बखरी पैक्स में 3, बेतवना पैक्स में 2, बेलहिराम पैक्स में 3 एवम गोनाही पैक्स में 2 मतदान केंद्र बनाया गया है , सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किया जा रहा है, मौके पर जीपीएस भूपेंद्र बैठा , मुखिया कृष्ण मोहन कुमार उपस्थित थे।