बछवाडा़(बेगूसराय):~ बेगूसराय जिले के बछवाडा़ प्रखंड अंतर्गत दियारा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भयंकर बाढ़ की चपेट से ग्रसित है । जिसके कारण यहां के लोगों के लिए दशहरे का मेला मुंह चिढ़ाता प्रतीत हो रहा था . इन बाढ़ पीड़ितों के दर्द को समझते हुए फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप एवं पत्रकार प्रभाकर कुमार राय ने दादुपुर, बिशनपुर एवं चमथा के विभिन्न गावों में जाकर बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच मिठाइयां एवं बच्चों के बीच खिलौने व गुब्बारे बांटें । फिल्म अभिनेता एवं पत्रकार के इस कदम से दियारा के बाढ़ पीड़ितों नें काफी प्रसंशा की। मौके पर पूर्व प्रखंड प्रमुख कमल पासवान , मुखिया राकेश कुमार उर्फ बच्चा बाबू समेत अन्य गणमान्य मौजूद थे ।
बछवाड़ा-फिल्म अभिनेता व पत्रकार नें बाढ़ पीड़ितों के बीच खिलौने एवं मिठाइयां बांटी-आंचलिक ख़बरें-राकेश कु०यादव
