बछवाड़ा ( बेगूसराय ):~ गंगा के जल स्तर मे लगातार हो रही वृद्धि से प्रखण्ड क्षेत्र के दियारे इलाके के सभी गांवों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | खासकर किसान व मजदूर वर्ग के लोगों को काफी फजीहत उठानी पर रही है |लोगों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो चुकी| सुविधा के अभाव मे लोगों का घर से निकालना दुसवार हो चुका है| सुविधा के अभाव मे पशुओं के लिए चारा लाना दुसवार हो चुका है | लोग जान जोखिम मे डालकर दूर दराज के इलाके से पानी मे तैर कर किसी तरह पशुओं के लिए भूसा व चारा की व्यवस्था करते हैं| लेकिन उस अल्प चारे से पशुओं की भूख मिट नहीं पाती है| जिले के सांसद सह भारत सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा बाढ़ ग्रस्त इलाके के दौरे के बाद बाढ़ पीड़ितों को दिए गए आश्वासन व अधिकारियों को दिए गए निर्देश के बाबाजूद भी तत्काल राहत सामाग्री बाढ़ पीड़ितों तक नहीं पहुँच सकी | बाढ़ ग्रस्त इलाके के पीड़ित पंचायत के मुखिया गीता शर्मा ने बताया की बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मे मंत्री ,सांसद ,विधायक व बड़े बड़े पदाधिकारी आए तो जरूर लेकिन पीड़ितों की परेशानी सुनने के बजाय नाव की सवारी का लुफ्त उठाकर चले गए | सरकारी सुविधाओं की बात करें तो दियारे के पाँच पंचायतों के लगभग एक लाख की आबादी पर महज पाँच छोटी नाव (डेंगी)मुहैया करायी गयी है | जो ऊंट के मुंह मे जीरा साबित हो रही है |क्षेत्र के सांसद गिरिराज सिंह कहने को तो समूचे देश के पशुपालन मंत्री हैं मगर उन्हीं के क्षेत्र बछवाड़ा मे पशु चारे के अभाव मे भूखे मरने को विवश हैं | पशु पालक किसान चारे की खोज मे दस से बीस किलो मीटर की दूरी तय कर थोड़ा बहुत चारा ले आते हैं | साथ ही अनाज के अभाव मे किसान खुद ही सपरिवार भूखे ही सो जाते हैं| अविलंब बाढ़ पीड़ितों एव पशुओं के लिए खाद्य सामाग्री मुहैया नहीं की गयी तो हम जन समूह के साथ प्रखण्ड कार्यालय पर समूहिक अनशन करेंगे|
बछवाडा़ के हजारों पशु भूखे मरने को विवश-आंचलिक ख़बरें-राकेश कु यादव
