बड़वाह-बाल्मीकि समाज ने मौन रैली निकालकर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा-आंचलिक ख़बरें-ज्ञान प्रकाश शर्मा

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 156

बड़वाह म्र,प्र, वाल्मीकि समाज एवं sc-st संगठनों द्वारा मिलकर राष्ट्रपति महोदय के नाम ,बड़वाह तहसील महोदय को मौन रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा जिसका विषय मध्य प्रदेश के शिवपुरी में जिन दो बच्चों को जो कि वाल्मीकि समाज के नन्हे बालक और बालिका थे उन्हें दो क्रूर दबंगों ने
खुले में शौच जाने पर लाठियों से पीट-पीटकर यह बोल कर मार डाला कि इन राक्षसों को मारने के लिए भगवान का आदेश था !जिस पर राष्ट्रपति महोदय से ज्ञापन द्वारा ज्ञापन द्वारा गुहार लगाई गई की अपराधियों को फांसी की सजा दी जाए.

 

Share This Article
Leave a Comment