फ़िरोज़ खान
बारां 8 अगस्त । बीचि पंचायत के गांव बासखेड़ा व रामपुर गांव की सहरिया बस्ती में लगे हैंडपंप खराब होने के कारण लोगो को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा था । बस्ती निवासी छटो बाई, रोशनी बाई, हल्की, गुड्डी बाई ने बताया कि बासखेड़ा सहरिया बस्ती में 50 परिवार निवास करते है । इस बस्ती के हैंडपंप खराब पड़े हुए थे । जिनको जलदाय विभाग शाहबाद द्वारा ठीक करवा दिया गया है । सहायक अभियंता आदित्य सक्सेना ने बताया कि जाग्रत महिला संगठन की कार्यकर्ता शकुंतला बाई ने इन दोनों गांवो में खराब पड़े हैंडपंपों के बारे में अवगत कराया था । और ठीक करवाने की मांग रखी थी । जिसके बाद जलदाय विभाग की टीम सामानों के साथ इन गांवो में पहुंची और खराब पड़े हैंडपंपों में पाइप लाइन डालकर इनको ठीक कर लोगो को पीने का पानी उपलब्ध करवाया गया । वही इन दोनों गांवो के सहरिया समुदाय के लोगो ने बताया कि हैंडपंप ठीक हो गए है अब लोगो को पीने का पानी मिल रहा है ।
बारां-बासखेड़ा व रामपुर के हैंडपंप ठीक करवाये-आंचलिक ख़बरें-फ़िरोज़ खान
Leave a Comment
Leave a Comment