बरेली-तालाब में चार बच्चे डूबे दो को बचाया, दो की मौत-आंचलिक ख़बरें-मोअज्जम हुसैन

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 32

रोड किनारे स्थित तालाब में सिंघाड़े के बेल लगा रखी थी घर से चारो बच्चे खेलने के लिए निकले थे । तालाब किनारे नाव देखकर उसमे बैठ कर नाव को चलाने लगे । नाव बीच तालाब में पहुचकर पलट गई ।

जिसके चलते चारो बच्चे तालाब मे डूब गए जिसमे दो की मौत हो गई दो को बचा लिया गया।
दरअसल  गांव के बाहर कुछ बच्चे तालाब किनारे खेल रहे थे तालाब में सिंघाड़े की बेल थी जिसमें सिघाड़े  निकालने के लिए छोटी सी नाव बना रखी थी।
जो कि तालाब किनारे थी उन्ही बच्चों में चार बच्चे नाव पर बैठ कर चलाने लगे जब नाव बीच तालाब में पहुची तो संतुलन बिगड़ गया जिसमें नाव पलट गई जिसमें बैठे चार बच्चे भी तालाब में डूबने लगे दो बच्चे को वहाँ मौजूद लोगों ने निकाल कर जान बचा ली ।मगर दो बच्चे उवैस और नाहिद नाव सहित गहरे पानी मे डूब गए ।
स्थानीय लोगों ने काफी तलाश की मगर काफी देर के बाद नाहिद और उवैस के शव ही  मिल सके।
वही दोनो के परिवार वालो को जब मौत की सूचना मिली तो घरों में कोहराम मच गया ।
सी ओ बहेड़ी फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुच गए ।
पुलिस ने  दोनो की लाश को पंचनामा भरकर पर परिवार वालो को शव सौप दिया क्यों कि परिवार वालो ने पोस्टमार्टम के लिए मना कर दिया।
उवैस अपनी नानी के घर पर आया था उसे किया मालूम था कि उसकी जिंदगी का आखरी सफर होगा।

 

Share This Article
Leave a Comment