बरेली , कामधेनु डेयरी मालिक पर जानलेवा हमला पूर्व ड्राइवर ने किया जानलेवा हमला हमले में बाल बाल बचे बरेली के बड़े व्यपारी कामधेनु डेयरी के मालिक आरके गोला ।
होटल के कमरे में घुस कर हुआ जानलेवा हमला , कुछ दिन पहले ड्राइवर गाड़ी से मोटी रकम मंहगा चश्मा व कुछ जरूरी कागजात लेकर फरार हो गया था।
डेरी मालिक के जरूरी कागजात मांगने पर बौखलाया ड्राइवर ने आज होटल में घुसकर डेरी मालिक पर जान लेवा हमला कर दिया ।
डेरी मालिक के पूर्व ड्राइवर ने अवैध तमंचे से डेरी मलिक पर फायरिंग कर दी।
अच्छी बात यह रही कि मालिक बाल बाल बच गए । मौके पर पहुची पुलिस ने शुरू की कार्यवाही शहर थाना कोतवाली के होटल सीता किरण की घटना ।
बरेली-कामधेनु डेयरी मालिक पर जानलेवा हमला-आंचलिक ख़बरें-मोअज्जम हुसैन

Leave a Comment Leave a Comment