समस्तीपुर-बाढ़ से प्रभावित पटोरी अनुमंडल क्षेत्र का सघन निरीक्षण जिलाधिकारी ने किया-आंचलिक ख़बरें-रमेश शंकर झा

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 09 23 at 11.47.24 AM

 

ब्यूरो रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने गंगा नदी के जलस्तर वृद्धि से प्रभावित मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के हरदासपुर दियारा क्षेत्र का सघन निरीक्षण किया। इस क्षेत्रीय दौरे में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता, डीसीएलआर समस्तीपुर, एसडीओ शाहपुर पटोरी, प्रखंड एवं अंचल अधिकारी उपस्थित थे।

वहीँ नाव के माध्यम से सभी वरीय पदाधिकारी ने जल स्तर से प्रभावित मुख्य स्थल पर पहुंचे। पहुंचने के बाद जिलाधिकारी ने वहां चल रहे राहत कार्यों का निरीक्षण किया। जल स्तर से प्रभावित लोगों के लिए चल रहे कम्युनिटी किचन का भी जिलाधिकारी ने सघन निरीक्षण किया। जिसमे खाने की गुणवत्ता उन्होंने स्वयं भोजन को चक्ख कर किया।

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने एसडीओ को कम्युनिटी किचन की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जल स्तर से प्रभावित बच्चों के लिए दूध के पैकेट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का भी एसडीओ को निर्देश दिया। समस्तीपुर जिलाधिकारी ने राहत कार्य में संलग्न सभी वरीय पदाधिकारी एवं कर्मियों को मिशन मोड में कार्य करने का निर्देश दिया है।

Share This Article
Leave a Comment