जिलाधिकारी चित्रकूट द्वारा बाढ़ पीड़ितों को की जा रही है मदद *उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में मऊ तहसील व राजापुर तहसील के लगभग बहुत से ग्राम यमुना के किनारे पर बसे हैं जिससे बाढ़ पीड़ित पीड़ितों के मकान तो ज्यादा क्षतिग्रस्त नहीं हुए लेकिन फसलों का ज्यादा नुकसान हुआ और पानी से माल समान का भी नुकसान हुआ जिलाधिकारी चित्रकूट श्री शेषमणि पांडे जी के कुशल निर्देशन में हरसंभव विभागीय अधिकारियों द्वारा बराबर मदद की जा रही है हालांकि 21 सितंबर से यमुना का जल घटने लगा लेकिन 3 दिन बाद अभी ग्रामों को जाने वाले रास्ते नहीं खुले नव आगंतुक उप जिला अधिकारी श्री राजबहादुर सिंह अच्छा और प्रखर कार्य करने वाले एसडीएम श्री राजबहादुर सिंह सबसे पहले थाना मऊ में थाना समाधान दिवस में जाकर मऊ कोतवाल श्री अरुण कुमार पाठक के साथ समस्याओं का निपटारा तुरंत करने को कहा थाने में काफी समय देने के बाद डाकबंगला बाढ़ राहत शिविर देखने पहुंच जाते हैं वहां पर राशन दवा सुरक्षा के बारे में लोगों से पूछा तो डाक बंगला के पीड़ितों ने कहा गेहूं मिल गया है और दवा मिल रही है नुकसान माल का जो हुआ है उसे जिला अधिकारी मौके पर हलका लेखपाल को सही रिपोर्ट तैयार करने को कहा और इसके बाद मोदी ग्राम में 17 पीड़ित परिवार हैं मवाई बाढ़ राहत शिविर में देखने 2 घंटे बाद पहुंची क्योंकि वोट के माध्यम से ग्राम को जाना पड़ता है वहां पर श्री बहादुर ने पूछाकि गांव में सभी अधिकारी व कर्मचारी आते हैं गांव वालों के बताने पर हर संभव मदद किया जाएगा लेकिन जो लापरवाही बरतेेगा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी इसी क्रम में राजापुर तहसील के एसडीएम श्री रमेश यादव और चक निरीक्षण में नंबर वन है और मौके पर पहुंचकर सभी बाढ़ पीड़ितों की मदद का जायजा लेते रहे हैं और किसानों के फसल नुकसान का खतौनी के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर करने को हल्का लेखपाल को आदेशित किया मऊ तहसील के एसएससी अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी श्री डॉक्टर शेखर वेश्य सुबह-शाम बाढ़ पीड़ित शिविरों में दवा व सलाह देने दोनों टाइम जाते हैं और जिले के बाढ़ पीड़ित ग्रामों में गोवंश की स्थिति बहुत दयनीय है प्रधान सचिव कहते हैं की चारा के लिए पैसा आता नहीं वह बरसात ऐसी कि जहां भी 200 पशु रहेंगे दलदल हो जाता है अतः पशु चिकित्सा अधिकारी श्री डी के पांडे पूरी तहसील के पशुओं व इस समय यमुना बाढ़ में प्रभावित ग्रामों में बराबर दौड़कर पशुओं के स्वास्थ्य का परीक्षण व दवा उपलब्ध करा रहे हैं ।