झुंझुनू।जिले के चिड़ावा थानान्तर्गत श्यामपुरा गांव के दो अलग-अलग जोहड़ों में दो युवको का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि इस डबल मर्डर मामले में पहले दोनों की हत्या की गई फिर उन्हें अलग-अलग जोहड़ो में फेक दिया गया। जैसे आज सुबह मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली वैसे पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और मौका मुआयाना किया।
श्यामपुरा गांव के रहने वाले राहुल एवं प्रेम की हत्या कर दी गई। दोनों आपस में दोस्त भी बताए जा रहे है। दोनों का शव मंगलवार की सुबह श्यामपुरा गांव के दो अलग-अलग जोहडों में पड़ा हुआ मिला। इन दोनों जोहड़ों की आपस में दूरी महज ढ़ाई किलोमीटर है। दोनों दोस्त का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद चिड़ावा पुलिस उपाधीक्षक रघुवीर प्रसाद शर्मा मौके पर पहुंचे।साथ ही सुल्ताना पुलिस एवं चिड़ावा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा घटना स्थल का मौका मुआयना किया।बताया जा रहा है कि विशेष जांच टीम व डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया जो निरन्तर इस डबल मर्डर केस को सुलझाने में प्रयासरत है।
राहुल एवं प्रेम की हुई मौत के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। लेकिन जिस हालत में दोनों का शव मिला है,उससे प्रथम दृष्टि मामला डबल हत्या का लग रहा है। मौका स्थल पर जिस स्थिति में दोनों का शव मिला है, उससे लगता है दोनों की हत्या करने के बाद शव को फेका गया है। साथ ही शवों को जलाने का भी प्रयास किया गया है।वहीं इस वारदात के बाद ग्रामीणों में आक्रोश भी पनप रहा है।
डबल मर्डर की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस जांच में जुट गई है।पुलिस हत्या के पीछे के कारणों तथा हत्या की वारदात के पीछे के आरोपियों का सुराग जुटाने में पुलिस जुटी हुई है।साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव एवं एसएफएल की टीम भी वारदात स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया गया।