अपराधियों पर नकेल कसने में पुलिस विफल साबित हो रही है आज एक बार फिर बेगूसराय में बदमाशों ने दिनदहाड़े पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी । घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया । दो बेटियों सहित परिजनों की रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। घटना नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर वनद्वार विशनुपुर निवासी 55 वर्षीय अनमोल कुमार की है। बता दें कि मृतक अपने दुकान पर बैठा हुआ था उसी दौरान अपराधी आ धमका और घटना को अंजाम दिया । परिजनों की माने तो दुकान हटाने को लेकर कई बार उसे धमकाया गया था । घटना की खबर मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया एवं अपराधियों की पकड़ धकड़ के लिए लगातार छापेमारी शुरू कर दी है।