अभिषेक शुक्ला गोला तहसील संवाददाता:-लखीमपुर खीरी। यूपी के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज के मेधा अलंकरण एवं वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने लखीमपुर खीरी पहुंचे ।पुलिस लाइन मैदान पर प्रशासनिक अधिकारियों ने डिप्टी सी एम की अगवानी की।स्कूल परिसर में पहुंचने पर बच्चों ने बैंड की धुन बजा कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।दिनेश शर्मा ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हो रही है सभी जिलों में मेरा जाना हो रहा है उनका प्रयास है कि सीसीटीवी कैमरा राउटर और वॉइस रिकॉर्डिंग सारी चीजों की व्यवस्था के साथ-साथ मजिस्ट्रेट हर परीक्षा केंद्र पर लगें और जो ढाई महीने की परीक्षाएं थी उनको 14 दिन में पूरी की जाएं इसके लिए हर जिलों में लोग काम कर रहे है ।वही उन्नाव गैंग रेप केस पर उन्होंने बताया कि हमने कैबिनेट में पास किया है फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन करेंगे ।जल्द से जल्द निर्णय हो और खासतौर से महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार का और उसके लिए आज हमने 1 घंटे पहले कैबिनेट में डिसीजन किया है कि जल्दी ही हम फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाएंगे।
यूपी के डिप्टी सी एम का लखीमपुर खीरी दौरा-आंचलिक ख़बरें-अभिषेक शुक्ला
