समस्तीपुर-जिले में गाँधी जयन्ती के अवसर पर चित्रांकन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-रमेश शंकर झा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 10 03 at 7.40.53 PM

 

ब्यूरो रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के प्रखण्ड के चन्दौली पंचायत के नर्सरी स्थित महावीर मंदिर परिसर में पंचायत के पूर्व मुखिया बिन्देश्वर राय की अध्यक्षता में गाँधी जयंती धूम धाम से मनाया गया। गाँधी जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सेवानिवृत्त शिक्षक कुलानंद झा, सेवानिवृत्त प्रोफेसर शिवानंद पाठक, बुद्धिजीवी श्याम सुंदर झा सहित कई वक्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के जीवन, उनके विचार एवं कार्यों का विस्तृत रूप से वर्णन करते हुए उपस्थित सभी लोगों से उनके आदर्श विचारों पर चलने का आग्रह किया।

वहीँ गाँधी जयन्ती के अवसर पर चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अंशु कुमारी, द्वितीय पुरस्कार इशिका प्रिया एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार गीतांजलि कुमारी को मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक कुलानन्द झा के कर कमलों द्वारा दिया गया। बतादे कि तीनों पुरस्कृत लड़कियाँ समस्तीपुर प्रखंड के चकहाजी गांव की स्थायी निवासी है। इस मौके पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता राकेश कुमार कुशवाहा ने अपने संबोधन में कार्यक्रम की सराहना करते हुए, उपस्थित विद्वान, बुद्धिजीवियो से आग्रह करते हुए कहा कि इसी तरह आप हमलोगों के लिए सत्य और अहिंसा पर चलने के लिए पथ प्रदर्शक के रुप में आते रहें, ताकि हमारे समाज से फैली सभी कुरीतियाँ, अंधविश्वास, दुष्विचार समाप्त हो और एक नए समाज का निर्माण हो सके।

इस कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम को समाप्त किया गया। वहीँ कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता राज किशोर राय, नेतृत्वकर्ता रामाश्रय राय, कार्यक्रम सहयोगी शिक्षक बिन्देश्वर साह, दधिबल राय, देवेंद्र राय (व्यास) एवं रामाधीन सिंह, रामजी राय के संगीत के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया। इस समारोह के मौके पर समाजसेवी राकेश कुमार कुशवाहा, गोपाल पटेल, ध्रुव पाठक, दिनेश राम, राम दयाल सिंह, शिक्षक राम किशोर साह, संतोष कुमार साह सहित सैंकड़ो बुद्धिजीवी, विद्वान एवं युवा साथी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment