हमीरपुर-मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कराया विशाल भंडारा-आंचलिक ख़बरें-हरिश्चंद्र राजपूत

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 24

राठ नगर स्थित कांशीराम कॉलोनी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कराया विशाल भंडारा हजारों भक्तों ने ग्रहण किए प्रसाद
हिंदू मुस्लिम की राजनीति करने वालों के लिए एक और करारा तमाचा, हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय ने मिलकर माता के जगराते में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, कराया विशाल भंडारा.
. जनपद हमीरपुर के राठ में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर, एकता का प्रतीक देते हुए माता के जगराते में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,

मामला तब मजेदार हो गया जब मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदू समुदाय के लोगों से कहा कि यहां माता के भंडारे के इंतजाम हम सभी मुस्लिम भाई करेंगे,

यह सुनकर माता रानी के भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी मुस्लिम भाइयों को हिंदू भाइयों ने गले से लगा लिया और उन्हें ही आगे आकर सेवा करने का मौका दिया,
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने 12 बजे तक माता के जगराते में बैठकर आनंद लिया इसके बाद 2 बजे रात से फिर अपने काम में लग गए, भंडारे का खाना-पीना मुस्लिम भाइयों ने ही बनाया, अपने हाथों से पुण्य कमाने के लिए खाना खिलाया और दोहने पत्तल भी उठाए,

यह सब देख कर आनंद की अनुभूति हुई और मुस्लिम हिंदू करने वालों के लिए भी यह सोचने का विचार है कि हिंदुस्तान बदल रहा है,

मुस्लिम समुदाय से मुहम्मद मुख्तार जो कि पेशे से एक पत्रकार हैं, उन्होंने देश और दुनिया के लोगों से अपील की है कि आपस में एक होकर रहें और हिंदुस्तानी होने के नाते सब भाई हैं सभी लोग अपने अपने धर्मों को मानते हैं और उनकी पूजा आस्था करने का अपना अपना तरीका होता है इसलिए कोई भी किसी से द्वेश ना रखे आपसी भाईचारा बनाए रखें और एक दूसरे का सहयोग करते रहे
मुहम्मद मुख्तार कांशीराम कॉलोनी निवासी और मुस्लिम समुदाय से होने के साथ-साथ पत्रकार भी हैं

Share This Article
Leave a Comment