राजेंद्र राठौर
श्री सिद्धेश्वर शिव पार्वती विवाह महोत्सव 2023 के पांच दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन, माता पूजन कार्यक्रम हेतु, चल समारोह नगर के मुख्य मार्ग थांदला गेट बाबेल चौराहा आजाद चौक राजवाड़े से होते हुए, शीतला माताजी के मंदिर तक पहुंची. जहा से विशाल रूप धारण कर राजवाड़ा, लक्ष्मी बाई मार्ग , तेली वाडा थांदला गेट से होते हुए, पुनः सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचे. जहां भक्तों का भोजन प्रसाद वितरण किया गया. चल समारोह में 1000 शिव भक्त उपस्थित थे.
झाबुआ नगर के मध्य मंदिर स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व के अंतर्गत शिव पार्वती विवाह का भव्य आयोजन किया जा रहा है. इस क्रम में आज दिनांक 16 फरवरी को माता पूजन का चल समारोह नगर में निकला, इसमें महिला पुरुष कार्यकर्ता का जोश देखने लायक था.
कल दिनांक 18 फरवरी को दोपहर 3:30 से भगवान शिव की बारात. सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से निकलकर नगर भ्रमण-आजाद चौक,राजवाड़ा, राधाकृष्ण मार्ग,जैन मंदिर,लक्ष्मी बाई मार्ग फिर थांदला गेट से वापस मंदिर पर आएगी. जिसमे बैंड. ढ़ोल. ताशों. अश्व. बारात झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे. बारात की वापसी पर माता के साथ भगवान शिव का भव्य विवाह संपन्न होगा.