झुंझुनू।महिला अधिकारिता व बाल महिला बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए 25 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे चौथे अमृता हाट बाजार परमवीर पीरू सिंह स्कूल खेल मैदान पर झुंझुनू में भीड़ उमड़ने लगी है,और खरीदारी भी अपने परवान पर है।हाट बाजार में महिला स्वयं सहायता समूहो द्वारा निर्मित घरेलू व आमजन के रोजमर्रा के उपयोग में आने वाली वस्तुओं साथ में छोटे बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र है लाइट वाली छोटी छोटी गाड़ियां।जिसमें छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे सुहाना सफर कर खुश नजर आ रहे,वहीं युवाओं के लिए विशालकाय झूले लगे हुए हैं जिसमें युवक युवतियां बेखौफ होकर झूलने का आनंद ले रहे हैं।हाट बाजार के अंदर विभिन्न प्रकार की स्टाल लगाई गई है। जिसमें आइसक्रीम,भेलपुरी,पानीपुरी के अलावा पचेरी की जूतियां,लोहार्गल का आचार, जसरापुर के मुढ्ढे,लाख की चूड़ियां,मंडावा की ओढनी,जयपुरी कुर्ते,अलवर के कागजी बर्तन, पाली की प्रिंटेड बेडशीट,सांगानेरी ब्लॉक प्रिंटिंग वस्तुएं,जोधपुरी बंधेज,उदयपुर के टेराकोटा खिलौने हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।साथ में अमृता हाट बाजार में हर रोज होने वाले प्रोग्रामों में कवि सम्मेलन गायन के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है जो शहर वासियों को अपनी ओर आकर्षित करने में काफी सहायक है ऐसे आयोजनों से नई प्रतिभाओं का भी को भी एक मंच प्रदान किया जा रहा है इन सब के साथ अमृता हाट बाजार में बीपी,शुगर के मरीजों के लिए निशुल्क जांच की भी व्यवस्था काबिले तारीफ है जिससे हॉट बाजार में आया आए कोई भी व्यक्ति अपनी शुगर,बीपी जांच करवा कर करवा सकता है।जिससे उसे मालूम भी हो जाए कि उसे बीपी या शुगर तो नहीं है, यदि है तो चिकित्सक से अपना इलाज ले सके।