झुंझुनू-हेमामालिनी ने मंडावा में किया रोड शो-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 10 19 at 6.13.32 PM

झुंझुनू।फिल्म अभिनेत्री,भाजपा की स्टार प्रचारक और मथुरा से बीजेपी सांसद हेमामालिनी आज झुंझुनू के मंडावा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मंडावा में रोड शो किया। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी सालों पुरानी यादें ताजा हो गई। वे करीब 18-19 साल पहले अपनी बेटी ईशा देओल की पहली फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे की शूटिंग में उनके साथ आई थी। तब में और अब में उन्हें कोई फर्क नहीं लगा। उन्होंने मंडावा में ठहरने के साथ ही कह दिया था कि वे उसी होटल और उसी कमरे में ठहरेंगी। जहां वे 18-19 साल पहले रूकी थीं। हालांकि यह तो किसी को याद नहीं था। लेकिन फिर हेमामालिनी मंडावा के गढ होटल के रूप में नंबर 308 में ठहरी। जिसके बाद बताया जा रहा है कि यह वही कमरा है। जहां सालों पहले हेमा रूकी थी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि तब में और अब में उन्हें कोई फर्क नहीं नजर नहीं आ रहा। मॉर्डन पेंटिंग कर इसे खराब नहीं किया। जो बेहद अच्छा है। उन्होंने कहा कि मंडावा की लोकेशन्स उन्हें हमेशा याद रहेगी। उन्होंने इस मौके पर ना केवल मंडावा बल्कि हरियाणा और महाराष्ट्र में भी भाजपा के लिए अच्छा माहौल होने की बात कही।

हेमामालिनी मंडावा होटल और अलसीसर हैलिपेड पर पत्रकारों के साथ चर्चा की। उन्होंने बातचीत में यह भी बताया कि राजस्थान से उनका गहरा रिश्ता है। ना केवल धर्मेंद्र, बल्कि वे खुद और उनकी बेटी भी कई बार राजस्थान में शूटिंग के सिलसिले मे आए। बीकानेर के लोगों ने भी धर्मेंद्र को अपनी सेवा का मौका दिया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में मोदी की नीतियों की प्रशंसा हो रही है और कश्मीर में धारा 370 का जो चैलेंज था। उसे भी मोदी सरकार ने पूरा किया है।

Share This Article
Leave a Comment