मृतक युवक की पत्नी ने लगाया खुटार चौकी पर अवैध वसूली का आरोप
खुटार चौकी के सुर और भस्मासुर छाए सुर्खियों में
सिंगरौली अब तक की बड़ी खबर सिंगरौली जिले के अंतर्गत खटखरी से आ रही है जहां पर जमीनी विवाद के संबंध में युवक भगवान दास साहू की हुई मौत सूत्रों के मुताबिक बताया जाता है कि युवक सुबह-सुबह शौचालय के लिए निकला जो कि शौंच कर रहा था तभी कुछ लोगों ने किया वार जिससे युवक की हुई मृत्यु मृतक युवक की पत्नी ने लगाया खुटार चौकी पर अवैध वसूली का आरोप मृतक युवक की पत्नी के द्वारा बताया गया कि मेरे यहां जमीनी विवाद की समस्या काफी दिनों से चल रही थी जिस के संबंध में मैंने खुटार चौकी में f.i.r. भी की थी कई और जगह भी की थी लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई यहां तक कि खुटार चौकी के पुलिस वालों के द्वारा मृतक युवक की पत्नी के मोबाइल पे फोन करके बोला गया कि ₹50,000 दे दो तुम्हारा काम हो जाएगा नहीं दोगी तो कुछ भी हो जाएगा. मृतक युवक की पत्नी के द्वारा घटना के पीछे आरोपियों का बताया गया नाम मृतक युवक की पत्नी ने बताया कि मेरे पति को मारने के लिए कुछ लोगों ने साजिश रची जिनका नाम निम्नानुसार है गोपाल लालचंद अमरलाल जमाहिर इन लोगों ने युवक भगवान दास साहू को उतारा मौत के घाट इस घटना को लेकर सिंगरौली पुलिस अधीक्षक का बयान इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सिंगरौली पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले को गंभीर रूप से लिया गया है जिसमें कुल 6 आरोपियों में से 5 आरोपियों को सिंगरौली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है एक आरोपी अभी भी फरार है जिसकी तलाश सिंगरौली पुलिस कर रही है बहुत ही जल्द आरोपी गिरफ्तार किया जाएगा इस मामले को लेकर आरोपियों के खिलाफ धारा 302 294 323 506 के तहत मामला दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल में जुटी है.