दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतार लगी है । पुलिस प्रशासन की टीम फोर्स के साथ मौजूद है, एमपी में भारी बारीश तवा बरगी इंदिरा सागर बांध का पानी ओंकारेश्वर बांध में आने के कारण ओंकारेश्वर बांध के 20 गेट खोलकर 18 हजार क्यूमेक्स पानी छोडने के बाद नर्मदा का जल स्तर बढ़ रहा है । मोरटक्का पुल से नर्मदा नदी खतरे के 163-980 निशान से ऊपर 164-900 बह रही है । प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए पुल को फिलहाल रात 11:40 से आवागमन के लिए बंद कर दिया है एवं दोनों तरफ फोर्स लगा दी गई है । उसके बावजूद भी बीच पुल पर लोग सेल्फी लेते वहां पर नजर आ रहे हैं पूर्व में भी सेल्फी के दौरान नर्मदा ब्रिज हो पर अनेकों बार घटना घट चुकी है
ओम्कारेश्वर-नर्मदा का जल स्तर बढ़ा, जान जोखिम में डालकर सेल्फी ले रहे लोग -आंचलिक ख़बरें-ज्ञान प्रकाश शर्म
