नर्मदा नदी में पानी अब घटने लगा है इंदिरा सागर बांध के 12 गेट खुले हैं ओकारेश्वर बांध परियोजना के 18 गेटों से क्युमेक्स_ 14664 पानी बह रहा है ऊपरी क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के बाद पुनासा एसडीएम श्रीमती ममता खेड़े ने बताया कि राजस्व नगर परिषद होमगार्ड के अलावा सभी विभागों को नर्मदा नदी में बढ़ते जलस्तर को लेकर चाक-चौबंद रहने के निर्देश दिए गए थे
रात्रि में उद्घोषणा के माध्यम से निचली बस्तियों को खाली करा दिया गया था अब नर्मदा का जलस्तर सब धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है किंतु अधिकारी कर्मचारियों कि घाटों पर तैनाती की गई है वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सतत निगरानी रखे हुए हैं
घाटो एवं ओंकार पर्वत पर परिक्रमा पूरी तरह प्रतिबंध लगा हुआ है नौका संचालन भी बंद है
ललित दुबे की खास रिपोर्ट