नाविकों के समर्थन में पहुंचे मांधाता विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी तथा पूर्व एनएसडीसी डायरेक्टर नरेंद्र सिंह तोमर ने
ओकारेश्वर परियोजना प्रमुख सुनील कुमार दुबे से चर्चा की
भाजपा नेता नरेंद्र तोमर तोमर ने पत्रकारों से कहां की नाविकों की मांग अगर नहीं मानी तो मैं ओंकारेश्वर बांध से बिजली उत्पादन बंद करवा दूंगा स्वपं भी नाविको के साथ जल सत्याग्रह पर बैठ जाऊंगा।
नाविकों की मांग 100% उचित है केंद्र सरकार मध्य प्रदेश की सरकार के उपक्रम ओंकारेश्वर बांध परियोजना उन्हीं के अंतर्गत आता है सरकार को इनकी समस्याया का जल्दी समाधान कर देना चाहिए.