समस्तीपुर लोकसभा सुरक्षित क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार को वामदलों ने किया समर्थन-आंचलिक ख़बरें-रमेश शंकर झा

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 10 10 at 10.36.20 AM

 

ब्यूरो रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- वामदलों ने लोकसभा सुरक्षित के कांग्रेस उम्मीदवार को दिया समर्थन। भाकपा माले, भाकपा एवं माकपा की संयुक्त बैठक आज बुधवार को सीपीएम जिला कार्यालय में संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता माकपा के रामाश्रमय महतो ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव के द्वारा एनडीए उम्मीदवार को पराजित करने के उद्देश्य से समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ० अशोक राम को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए पार्टी सदस्यों के साथ ही किसान-मजदूरों से अपील किया गया है। इसके साथ ही वामदलों के राष्ट्रीय आंदोलन मसलन देश में व्याप्त आर्थिक मंदी एवं गैर संवैधानिक तरीके से जम्मू कश्मीर से धारा 370 समेत अन्य मुद्दों पर 10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के कार्यक्रम को लोकसभा चुनाव में जनभागीदारी के कारण स्थगित करने का निर्णय लिया गया। वहीँ बैठक तीनों दलों के नेतृत्व में साथी सुधीर कुमार देव, जीबछ पासवान, सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया। यह निर्णय तीनों दलों के जिला नेतृत्व क्रमशः भाकपा के सुरेंद्र कुमार सिंह (मुन्ना), माकपा के रामाश्रय महतो एवं भाकपा माले के जीबछ पासवान के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी किया गया।

Share This Article
Leave a Comment