राजधानी रांची सहित राज्यभर में छठ पर्व को लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी गई है जिसे लेकर विभिन्न जलाशयों की साफ-सफाई और छठ व्रतियों के लिए जलाशयों में व्यवस्था अच्छी हो इस पर ध्यान दिया जा रहा है। इसी को लेकर रांची की महापौर आशा लकड़ा आज विभिन्न जलाशयों की स्थिति और साफ-सफाई को लेकर निरीक्षण करने निकली, जिसमें रांची का हटनिया तालाब, लाइन तालाब और बड़ा तालाब शामिल रहे। इस दौरान महापौर आशा लकड़ा ने भी खुद बड़ा तालाब में फैली जलकुंभी को निकालने के लिए अपने हाथ बढ़ा दिए। मौके पर उन्होंने छठ महापर्व से पूर्व रांची के तमाम जलाशयों की साफ-सफाई और तैयारियों के विस्तृत जानकारी दी।
वहीं इस दौरान उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने अपनी ओर से संसाधन का इस्तेमाल करते हुए श्रद्धालुओं के लिए हर संभव सहायता करने की बात कही और राँची वासियों से अपील की, के जलाशयों की साफ-सफाई से लेकर व्यवस्था में उनकी भी भूमिका और सहयोग करना चाहिए ताकि इन तालाबों में आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत ना हो।