राजधानी रांची में हाल के दिनों में वाहनों के शीशे तोड़कर कीमती सामानों की चोरी की वारदातों को सुलझाने में लगी रांची पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. गिरोह का सरगना धीरज जलान के घर से पुलिस ने एक करोड़ से अधिक के चोरी के सामान के साथ बड़ी मात्रा में विदेशी करेंसी भी बरामद किया है.
रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र से एक डॉक्टर के कार का शीशा तोड़कर लाखों रुपए की चोरी की तफ्तीश में जुटी पुलिस नें वारदात को अंजाम देनें वाला अपराधी की पहचान कर तलाश में जुटी पुलिस को पता चला कि अपराधी बिहार के बाढ़ इलाके में छुपा है. रांची पुलिस नें कुणाल को कल सुबह बाढ़ से गिरफ्तार कर पूछताछ की तब कई चौंकाने वाले खुलासे हुए, कुणाल नें बताया कि वह जेल में बंद कुख्यात चोर धीरज के लिए काम करता है और उसके इशारे पर रांची में 100 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है और चोरी का पूरा सामान धीरज के किशोर गंज स्थित घर पर रखा हुआ है. कुणाल के निशानदेही पर रांची पुलिस नें कुख्यात शातिर चोर धीरज जालान के ठिकाने पर छापेमारी की तो वहां से विदेशी करेंसी के अलावा पुलिस को 148 पीस चांदी का सिक्का, एक रिवाल्वर ,9 एमएम के आठ कारतूस, एक मैगजीन , 20 लैपटॉप, 270 मोबाइल, 64 मोबाइल चार्जर, 748 हेडफोन के अलावा भारी तादाद में चेक बुक, कलाई घड़ी, लेडीज पर्स चश्मा और हेलमेट बरामद किए गए. धीरज के घर से पुलिस ने चोरी के पचीस लाख से अधिक के गहने भी बरामद किए हैं. दरअसल ये घटना इसलिए काफी चर्चा में है क्योंकि कुख्यात चोर धीरज जलान जेल में रहकर ही अपने गैंग का संचालन कर रहा था.
रांची-चोरी करने वाले गिरोह के सरगना के घर से पुलिस ने चोरी का सामान बरामद किया-आंचलिक ख़बरें- आशुतोष कुमार रंजन
Leave a Comment
Leave a Comment