तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारत और साउथ अफ्रीका की टीम रांची पहुंची-आंचलिक ख़बरें-आशुतोष कुमार रंजन

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 52

19 अक्तूबर से रांची में होनेवाले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें आज रांची पहुंच गयीं. एयरपोर्ट पर दोनों ही टीमों का जारेदार स्‍वागत किया गया. हालांकि टीम इंडिया के साथ कप्‍तान विराट कोहली और कुछ दिग्‍गज खिलाड़ी आज टीम के साथ नहीं पहुंचे. आज आने वाले खिलाड़ी में आर अश्विन, चेतेश्वर पुजारा, इशांत शर्मा और मयंक अग्रवाल शामिल हैं. ऐसी खबरें हैं कि कप्‍तान विराट कोहली और अन्‍य खिलाड़ी दो दिनों के बीच रांची पहुंचेंगे. टीम के आगमन को लेकर बड़ी संख्‍या में क्रिकेट फैन्‍स पहले से एयरपोर्ट पर मौजूद थे. प्रशंसक विराट कोहली और अनुष्‍का का पोस्‍टर हाथ में लेकर इंतजार कर रहे थे, लेकिन कोहली के आज नहीं आने से वे निराश दिखे. टीमें एयरपोर्ट से बाहर निकल कर अलग-अलग बसों में सुरक्षा के इंतजाम के बीच होटल भेजा गया. टीम के आगमन को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था. गौरतलब है कि तीसरा और आखिरी टेस्ट रांची में 19 अक्‍तूबर से खेला जाएगा. टेस्ट मैच के लिए जेएससीए की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. मौजूदा सीरीज में भारत इस समय 2-0 से आगे है.

Share This Article
Leave a Comment