झुंझुनू-मेहनती विद्यार्थियों का भविष्य निश्चय ही उज्ज्वल है : सैनी-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 10 14 at 10.13.22 AM

सैनी समाज के जिला समारोह में 150 प्रतिभाएं सम्मानित

झुंझुनू।सैनी समाज कल्याण संस्थान के प्रतिभा सम्मान समारोह – 2019 में समाज की 150 प्रतिभाओं का समारोह पूर्वक सम्मान किया गया।मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल एमपी सैनी थे।जिन्होंने कहा कि भारत ही नहीं दुनिया के हर कोने में सैनी जाति को मेहनती कौम के रूप में जाना जाता है। वर्तमान में मेहनती समाज के विद्यार्थियों का भविष्य निश्चय ही उज्ज्वल है।सैनी ने कहा कि शिक्षा में तो समाज की प्रतिभाओं का निखार नजर आने लगा है।हमें आवश्यकता है उन्हें सही दिशा दिखाने की।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उप जिला प्रमुख बनवारीलाल सैनी ने कहा कि प्रतिस्पर्धा का युग शुरू हो गया है। जिसमें प्रतिभाओं को आगे बढ़ने से रोक पाना संभव नहीं है।इन दिनों यह दिखाई देने लगा है कि पिछड़े वर्ग के लोग भी अब उच्च पदों पर सेवाएं देने लगे हैं।अध्यक्षता व्याख्याता अनिता सैनी ने की।सहायक अभियंता जलदाय विभाग ममता सैनी,पूर्व तहसीलदार मंगलाराम सैनी,संस्थान अध्यक्ष जीआर सैनी विशेष मेहमान थे।समारोह में सरकारी सेवाओं में चयनित,नेशनल खिलाड़ी,छात्रसंघ में निर्वाचित प्रतिनिधियों व उच्च अंक प्राप्त विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र प्रदान किया गया।संस्थान सचिव बाघसिंह तंवर व कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र प्रसाद सैनी ने सभी का आभार जताया।

Share This Article
Leave a Comment