बछवाड़ा-क्रियान्वयन समिति के आपसी लडाई में सात निश्चय योजना की जमीनी हकीकत सामने आयी-आंचलिक ख़बरें-राकेश कुमार यादव

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 10 03 at 7.41.47 PM

 

राकेश कु०यादव:~
बछवाडा़ (बेगूसराय):~ मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत निर्माण होने वाले नाला निर्माण कार्य में क्रियान्वयन समिति के सचिव नें हीं घटिया निर्माण कार्य पर सवाल खड़ा कर दिया है। बताते चलें कि रसीदपुर पंचायत के वार्ड सं०सात के क्रियान्वयन समिति के सचिव खुशबु देवी ने बताया कि वार्ड में नाला निर्माण कार्य के क्रम में घटिया निर्माण को देख जब मैं वार्ड सदस्य से योजना का एस्टिमेट मांगी तो वार्ड रूना देवी नें मुझे मुखिया जी के पास भेज दी । जब मैं मुखिया जी से एस्टिमेट की मांग की तो उनके पति चंदन चौधरी नें मुझे उत्तेजित आवाज़ में डांटते हुए कहा कि तुम होती कौन हो एस्टिमेट और अभिलेख मांगने वाली ,और मुझे भगा दिया । विडंबना है कि क्रियान्वयन समिति के सचिव एवं सदस्यों को हीं जब चलने वाली योजनाओं का एस्टिमेट ,प्राक्कलन एवं अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है ,तो आम नागरिक का क्या हस्र होगा इसका सहज हीं अंदाजा लगाया जा सकता है । जबकि नियम: कार्य स्थल पर मौजूद क्रियान्वयन एजेंसी के पास योजना सम्बंधित सभी कागजात होना अनिवार्य है,आम नागरिकों द्वारा मांगने पर उसे तत्क्षण उपलब्ध कराना है । मामले को लेकर वार्ड सचिव नें बीडीओ , जिलाधिकारी , ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक को आवेदन देकर कहा कि मुखिया ,वार्ड सदस्य एवं जेई की मिलीभगत से वार्ड में घटिया नाला निर्माण कर सरकारी राशि का बंदरबांट किया गया है । निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते तत्काल भुगतान पर रोक लगाने को कहा है। मामले को लेकर जब बीडीओ डा० विमल कुमार से पुछा गया तो उन्होने बताया कि उपरोक्त घटनाक्रम की सुचना मिली है । जांचोपरांत जल्द हीं कार्यवाई की जाएगी ।

Share This Article
Leave a Comment