झुंझुनू।राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल शुक्रवार को झुंझुनू आएंगे।रालोपा के राजेंद्र फौजी ने बताया कि बेनीवाल का गांधी चौक में अभिनन्दन किया जाएगा।जिले की सीमा में प्रवेश के साथ ही सांसद बेनीवाल का जगह जगह लोग स्वागत करेंगे व बेनीवाल गांधी चौक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।ज्ञात रहें रालोपा का राष्ट्रीय स्तर भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन है।गठबंधन में समझौते तहत ही नागौर लोकसभा सीट रालोपा को भाजपा द्वारा दी गयी थी।लोकसभा चुनाव से पहले हनुमान बेनीवाल खींवसर से विधायक बनें थे।सांसद चुने जाने पर विधायक पद से इस्तीफा देने से उप-चुनाव होने है जिसमें झुंझुनू जिले की मंडावा विधानसभा का भी उपचुनाव होगा,बेनीवाल की झुंझुनू सभा को मंडावा के उप-चुनाव की सरगर्मी के तौर पर देखा जा रहा।सांसद बेनीवाल पहले ही कह चुके है उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को अपना समर्थन दिया है राज्य में पार्टी ने कोई गठबंधन नहीं किया है।