ब्यूरो रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल चाक्सलेम पटोरी में आशा सेवा संस्थान व प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सहयोग से कार्यशाला संकल्प समारोह, मॉक ड्रिल, भाषण और रैली का आयोजन किया गया। वहीँ भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रौशनी कुमारी, द्वितीय स्थान लाडली खातून और तृतीय स्थान चांदनी कुमारी ने प्राप्त किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पटोरी प्रखंड के अंचलाधिकारी चंदन कुमार ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रिसोर्स पर्सन के अमित कुमार वर्मा ने पानी में डूबने से बचने के उपाय बताया, हर्ट अटैक से बचने के तरीकों को बताया, सड़क सुरक्षा एवं बाढ़ आपदा के बारे में आपदा से पूर्व, आपदा के समय और आपदा के बाद की तैयारियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। वहीँ रेसोर्स पर्सन सह प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सचिव संजय कुमार बबलू ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए बच्चों को शपथ ग्रहण करवाया। आपदा के कारण और उससे बचाव के उपाय के बारे में बताया। जिसमे भूकंप से बचने के लिए मॉक ड्रिल कराने का कार्य अमित कुमार वर्मा ने किया। इस रैली का नेतृत्व आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा, प्रगति आदर्श सेवा केन्द्र के सचिव संजय कुमार बबलू एवं सहायक शिक्षक विमल कुमार बनर्जी ने किया। इस कार्यक्रम के मौके पर रिसोर्स पर्सन के भारती कुमारी एवं देववती कुमारी ने भी आपदा के बारे में बताई। मौके पर अरुण कुमार साह ,उषा किरण एवं नूतन सिन्हा सहित इत्यादि ने भाग लिया। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक विमल कुमार बनर्जी ने किया।