समस्तीपुर:- जिले के महंत नारायण दास महाविद्यालय चंदौली में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर सेमिनार का आयोजन किया गया। बिहार के जाने-माने कई हस्तियों ने सेमिनार को संबोधित किया। वहीँ सेमिनार को संबोधित करने वालों में मिथिला विश्वविद्यालय के डॉक्टर विजय प्रसाद सिंह के अलावा हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ बम शंभू दत्त झा, इकोनॉमिक्स के अध्यक्ष डॉ० भरत ठाकुर व कई लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। सेमिनार की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य डॉक्टर रामलाल महतो ने किया। इस अवसर पर आए हुए अतिथियों का स्वागत महंत नारायण दास महाविद्यालय कॉलेज के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह ने किया
समस्तीपुर-शिक्षक दिवस के अवसर पर सेमिनार का आयोजन किया गया-आंचलिक ख़बरें-रमेश शंकर झा
