– भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फ्रीडम कप टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच राँची के JSCA स्टेडियम में 19 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है । वही इससे पहले शुक्रवार को पूरी भारतीय टीम ने JSCA ग्राउंड पर जमकर पसीना बहाया । वही स्टेडियम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मीडिया से बात करते हुए भारतीय टीम के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने कहा की JSCA का विकेट अच्छा बैटिंग विकेट है । साथ ही कहा की नेट प्रैक्टिस के दौरान प्रैक्टिस विकेट पर कुछ असमान्य उछाल भी दिखा , पर कुल मिलाकर विकेट बहित अच्छा है। बाद में इस विकेट पर कुछ टर्न भी देखने को मिल सकता है । वही पुणे मैच के बाद गेंदबाज उमेश यादव द्वारा ये कहे जाने पर की दो विकेट ऋद्धिमन का विकेट था पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरी कोशिश होती है टीम को मेरे प्रयासों से मजबूती मिले, वैसे इस तरह के कंप्लीमेंट्स मिलने से और अच्छा करने का हौसला मिलता है। वही BCCI के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली द्वारा दिये गए सलाह पर कहा कि एक विकेटकीपर का जॉब thankless जॉब होता है।वही गांगुली के BCCI अध्यक्ष बनने पर ये पूछे जाने पर की एक क्रिकेटर के administretor बनने से क्रिकेट को फायदा होता है क्या? पर कहा कि अगर एक क्रिकेटर एडमिनिस्ट्रेटर बनता है तो इससे क्रिकेट को फायदा होता है क्योंकि वो एक क्रिकेटर की परेशानियों को बखूबी समझता है ।
रांची-भारतीय टीम के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने पत्रकारों से की बात-आंचलिक ख़बरें-आशुतोष कुमार रंजन
