सुपौल-छात्र राजद का सम्मेलन हुआ-आंचलिक ख़बरें-नज़ीर आलम क़े साथ आजाद

Aanchalik Khabre
2 Min Read

देश में गिरती शिक्षा व्यवस्था को लेकर आज डिग्री कॉलेज के प्रांगण में स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास परिसर में छात्र राजद का एक दिवसीय सम्मेलन किया गया जिसमें छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष सृजन सिंह स्वराज भी शामिल हुए , इस दौरान बड़ी संख्यां में दूर दराज से आए छात्र राजद के सदस्यों ने भाग लिए इस मौके पर वक्ताओं ने कहा की जिस तरह इन दिनों शिक्षा के क्षेत्र में अराजकता की स्थिति बनी हुई है इससे बड़ी संख्यां में छात्र मायूस हैं तीन साल का स्नातक कोर्स करने में छात्रों को पांच साल लग रहा है तमाम तरह के छात्र हित के मुद्दे हैं जिसे पुरजोर तरीके से उठाया जायेगा इसको लेकर छात्रों में जागरूकता चलाया जा रहा है खास कर आने वाले समय में छात्र संघ का चुनाव है लिहाजा छात्रों को विभिन मुद्दों से अवगत कराते हुए उन्हें अपने हक की आवाज उठाने के लिए सम्मेलन किया जा रहा है ताकि सरकार छात्र को उनका हक मिल सके सरकार के गलत शिक्षा नीति के कारण आज छात्र की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है इस मौके पर छात्र राजद प्रवक्ता अनोज कुमार आर्य , अजय कुमार अजनवी, प्रभाष यादव, अभिलाष कुमार यादव, बिनोद यादव, कुश यादव आदि तमाम छात्र नेता शामिल हुए .

Share This Article
Leave a Comment