–सदर बाजार स्थित स्टेशन चौक के पास संचालित सरकार के दूरगामी योजना में शुमार बिहार कौशल विकास मिशन की शाखा एक नई इबारत लिख रही है , मालूम हो की सरकार द्बारा युवाओं में स्किल विकास के लिए लागू इस योजना बिहार कौशल विकास मिशन को चाइल्ड लेक पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्यां में युवाओं को उपलब्धि मिलने लगी है यही कारण है की इस केंद्र से अब तक साढ़े आठ सौ युवक युवतियां ट्रेनिंग ले चुके हैं जिसमें से करीब साढ़े तीन सौ युवक युवतीयों को रोजगार भी मिला हैं ,
आज शिक्षक दिवस के अवसर पर संस्थान में भी शिक्षक दिवस मनाया गया जिसमें सर्पल्ली राधा कृष्णन जी को याद करते हुए उनके तश्वीर पर फूल माला अर्पित करने के साथ ही केक काटकर उनका जन्म दिवस मनाया गया , संस्था के संचालक अश्विनी कुमार ने बताया की शिक्षक दिवस के अवसर पर संस्थान में प्रशिक्षणरत छात्र छात्राओं के बीच एक क्विज प्रतियोगिता और एक टेस्ट परीक्षा का भी आयोजन किया गया जिसमें अव्वल आने वाले युवा और युवतियों को पुरस्कृत किया गया , इस मौके पर करीब डेढ़ सौ युवक युवतियों ने भाग लिया
नई इबारत लिख रही कौशल विकास मिशन की शाखा -आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम के साथ आजाद

Leave a Comment Leave a Comment