— ग्राम पतराजपुर के पास टैम्पो ने बाइक को मारी टक्कर
शाहजहाँपुर बाइक सवार तीन लोगों को सामने से आ रहे टेम्पों ने टक्कर मार दी। हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मां-बेटा गंभीर रूप आए घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। निगोही कस्बा निवासी रामदास सोनी की पत्नी सुनीता देवी अपने बेटे सूरज (19) व बेटी संजना (18) के साथ बाइक से बीसलपुर में रिश्तेदारी में जा रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे निगोही बीसलपुर मार्ग पर ग्राम पतराज पुर के पास सामने से आ रहे एक टैम्पो ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से तीनो बाइक सवार सड़क और गिरकर घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची निगोही पुलिस ने तीनों को निगोही सीएचसी पर भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने संजना को मृत घोषित कर दिया। घायल सुनीता देवी और उनके बेटे सूरज को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जानकारी पाकर परिवार के लोग भी रोते बिलखते आ गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।शव उठाने को लेकर पुलिस से काफी नोकझोंक हुई अस्पताल में उस समय असमंजस की स्थिति उत्पन्न ही गयी जब परिजनों ने पुलिस को शव देने से इनकार कर दिया। काफी समय पुलिस और परिजनों के बीच बातचीत होती रही जिसका परिणाम न निकलते देखकर बातचीत तीखी नोकझोंक में तब्दील हो गयी। समाज में प्रतिष्ठित व्यक्तियों की मध्यस्थता के पश्चात परिजनों ने शव पोस्टमार्टम हेतु जाने दिया।