एंटी इवेजन झुंझुनू की टीम ने पान मसाले से भरा ट्रक जब्त किया-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 17 at 7.02.04 PM

झुंझुनू।एंटी इवेजन झुंझुनू की टीम ने गुरुवार रात को कार्यवाही करते हुए पान मसाले से भरा हुआ ट्रक जब्त किया। राज्य जीएसटी आयुक्त प्रीतम बी.यशवंत एवं संयुक्त आयुक्त रजनीकांत पाण्डया के निर्देशानुसार चलाए जा रहे सघन वाहन चैकिंग अभियान के तहत यह ट्रक जब्त किया गया है।उपायुक्त रामेन्द्र शर्मा ने बताया कि गुरूवार रात टीम ने उदयपुरवाटी में एक ट्रक को रोककर चैक किया।वाहन चालक द्वारा माल के बारे में संतुष्ट जवाब नहीं देने पर माल के संबंध में दस्तावेजों का अवलोकन कर जांच एवं सत्यापन के लिए कर भवन झुंझुनू में ट्रक को लाया गया।यह माल बिना बिल के बताया जा रहा है तथा उक्त पान मसाले की कीमत करीब 30 लाख रुपये है।वहीं टीम द्वारा पिछले कुछ समय से पान मसाले की गाडिय़ों पर कार्यवाही करते हुए करीब ढाई करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है।साथ ही टीम द्वारा तांबे की सिल्लियों से लदे एक ट्रक को पकडक़र कर भवन झुंझुनू में निरूद्ध किया गया था जांच में कर चोरी प्रमाणित होने पर 39 लाख रूपए का जुर्माना किया गया। कार्यवाही के दौरान राज्य कर अधिकारी राजकमल विश्नोई,कनिष्ठ राज्य कर अधिकारी सुनील जानू,अरूण गावडिय़ा व राकेश धनखड़ शामिल थे।

Share This Article
Leave a comment