कोटा हिसार ट्रेन के शुभारंभ पर हुआ आदर सत्कार-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 18 at 6.53.26 PM 2

झुंझुनू।कोटा हिसार नई रेल शुभारंभ के अवसर पर आज सुबह झुंझुनू पहुंची ट्रेन का शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के नेतृत्व में ट्रेन के लोको पायलट अन्य रेलवे के अधिकारियों का माल्यार्पण कर मुंह मीठा करवाकर आदर-सत्कार किया गया। हालांकि आज सुबह मौसम कोहरे से युक्त था उसके बावजूद भी बड़ी संख्या में लोग नई ट्रेन की एक झलक पाने के लिए समय पर ही झुंझुनू रेलवे स्टेशन पर एकत्रित हो गए। हालांकि नई ट्रेन पहले दिन ही कोहरे की वजह से 18 मिनट लेट पहुंची,रेलवे स्टेशन मास्टर बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि गाड़ी अपने निर्धारित समय पर नवलगढ़ तक पहुंची लेकिन नवलगढ़ से झुंझुनू के बीच कोहरा अधिक होने की वजह से यह देरी हुई है।ज्ञात रहे शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति पहले ब्रॉडगेज व फिर नई गाड़ियां चलाने के लिए शहर के गणमान्य जनों के साथ निरंतर ज्ञापन, धरने,प्रदर्शन करती रही है उसी का नतीजा आज फलीभूत होते हुए होते हुए देखा तो शहरवासियों ने रेल विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल को रेल मैन के नाम से संबोधित करना शुरू कर दिया।झुंझुनू सांसद नरेंद्र कुमार,सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया व जिला भाजपा अध्यक्ष पवन मांवड़िया भी इस नई ट्रेन में नवलगढ़ से सवार होकर जिले के सूरजगढ़ रेलवे स्टेशन तक यात्रा कर पहुंचे। इस अवसर पर कैलाश दान बारहठ,विनोद खन्ना,एडवोकेट हनुमान सिंह महला, शिक्षाविद् प्यारेलाल ढूकिया,कमल कांत शर्मा वासुदेव सैन,अंकुर मोदी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।गौरतलब है कि कोटा- हिसार एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार,गुरुवार व शनिवार वाया झुंझुनू चलेगी वहीं सप्ताह में तीन वाया चूरू चलेगी पहले यह गाड़ी सातों दिन झुंझुनू से चलना तय हुआ था।

Share This Article
Leave a comment